
सुनील पुत्र भगवानिंसह रावत (26) निवासी बिनेगा थाना सतनबाड़ा व देवेंद्र पुत्र सुरेश रावत (25) निवासी भदेरा के ट्रेक्टर पोहरी से मोहना तक बन रही फोरलेन के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। यह वह मुरम डालने का काम करते हैं। सोमवार को दोनों में मुरम भरने के नंबर को लेकर विवाद होने लगा। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक दूसरे के साथ गाली-गलौंज करने लगे। गाली-गलौंज होता देख दोनों पक्ष के लोग आ गए और एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए।
घटना में पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर रवि रावत, सतेंद्र रावत, सुनील रावत, जितेन्द्र रावत निवासी विनेगा थाना सतनबाड़ा के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 ताहि औैर साथी दिनेश जाटव से जाति सूचक गालियां देने पर हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
वही पुलिस ने दूसरे पक्ष सुनील की शिकायत पर छोटू पुत्र सुल्तानसिंह रावत, मंगल पुत्र प्रयागसिंह रावत, जशमंत पुत्र मंठाराम रावत, देवेंद्र पुत्र सुरेश रावत, सुरेश पुत्र काशीराम रावत, लोहपीटा उर्फ दिनेश पुत्र राजकुमार निवासी भदेरा थाना बैराड़ के खिलाफ धारा 324,323, 294, 506, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin