खबर का असर: रन्नौद कृषि उपज मण्डी पहुंचे कलेक्टर राठी, जाना किसानों का हाल

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज कलेक्टर तरूण राठी ने मण्डी में पहुंचकर सामने आ रही अनियमितताओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने यहां से सामने आ रही अनियमितताओं को लेकर मण्डी के कर्मचारीयों को फटकार भी लगाई। विदित हो कि बीते रोज शिवपुरी के लोकप्रिय न्यूज पोर्टल शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने इस मामले को वारदानें को लेकर कृषि उपज मंडी में किसानों का हंगामा,डायल 100 ने पहुंचकर कराया शांत नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर को पढऩेे के बाद शिवपुरी कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए मामले की जांच करने स्वयं ही मौके पर पहुंचे और निरीक्षणा किया। 

जहां पर मंडी समिति के  कर्मचारियों एवं किसानों से संपर्क कर उनका हाल जाना । कलेक्टर तरुण राठी ने किसानों से सभी प्रकार की समस्याएं पानी की समस्या, बिजली समस्या या अन्य किसी प्रकार की समस्या जो खरीद केन्द्र पर सामने आ रही है को बारीकी से जाना और अपने अधीनस्थ अमले को शक्त हिदायत देते हुए व्यवस्थाओं को सुचारू करने की बात कही। कलेक्टर तरूण ाठी ने किसानों से संपर्क कर खरीदी केंद्र का विवरण जाना एवं जरूरतमंद किसानों को बारदाना देने की बात कही । जिन किसानों का गेहूं अभी तक बिकने नहीं आया है उन लगभग 100 किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध कराने की बात कही। उक्त मामले की प्रकाशित खबर पढऩे के लिए यहां क्लिक करें