
इस जाम झलकाने का किसी ने वीडियो बना लिया। जो वायरल हो गया। वीडियो बायरल होते ही फिजीकल थाने में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। जैसे ही उक्त वीडियो पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे के पास पहुंचा। उन्होने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त आरक्षक को तत्काल प्रभाब से निलबिंत कर दिया।
बताया गया है कि इन दिनों फिजीकल थाने की कमान दबंग थाना प्रभारी विकाश यादव के हाथों में है। जो बाहुबल के चलते थाने को प्रायवेट लिमिटेड की तरह संचालित करते है। बताया यह भी गया है कि उक्त थाना प्रभारी पूर्व एडीशनल एसपी हुकुम सिंह यादव के सुपुत्र है जिसके चलते इन पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। यह समझ से परे है कि 3 साल पूरे हो जाने के बाद भी आज तक इनका शहर से ट्रांसफर नहीं हो पाया है। और यह कुर्सी से चिपके हुए है। हालांकि चुनाव आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि 30 जून तक ऐसे सभी अधिकारियों का तबादला किया जाए जो 3 साल से ज्यादा एक स्थान पर पदस्थ हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://youtu.be/5db7pAv7h6U