
राजेन्द्र पुत्र सरदारसिंह रावत ने 12 अक्टूबर को फर्जी वोटर कार्ड बनवाकर दो गवाह खड़े कर दिए और जमीन का प्रमोद को एग्रीमेंट कराकर 50 हजार रुपए ले लिए। जबकि राजेन्द्र रावत ने जिस जमीन का एग्रीमेंट कराया वह जमीन ही मौके पर नहीं है। प्रमोद ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की तो आरोप सही पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज पंजीबद्ध कर लिया है।