पिछोर में रेत का डंपर पकड़ा, भौंती में चोरी

शिवपुरी। पिछोर व भौंती क्षेत्र से खनिज विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार शाम 5 बजे भ्रमण के दौरान अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक डंपर को जब्त किया है। पकड़े गए डंपर को अधिकारियों ने सुरवाया थाना परिसर में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए खनिज इंस्पेक्टर सूजन सिंह ने बताया है कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गुरुवार सुरवाया रोड पर अवैध रेत भरकर ला रहे एक डंपर को जब्त कर लिया है। साथ डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मौके पर माइनिंग ऑफिसर सोनल सिंह तोमर एवं खनिज इंस्पेक्टर सूजन सिंह लोधी मौजूद थे।

परिजन सोते रहे घर में चोरी हो गई
मनपुरा। भौंती थाना क्षेत्र के तहत मंगलवार-बुधवार की रात चोरों ने घर में घुस कर सोना-चांदी साफ कर दिया। सिरसौद पिछोर मुख्य मार्ग बस स्टैंड स्थित महेन्द्र लोधी पुत्र दयाराम लोधी के घर में छत के रास्ते से चोर आंगन से होते हुए कमरे में घुसे और वहां स्थित बक्से को खोलकर उसमें रखा सोने का हार, मंगल सूत्र एक जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायल बिछुआ सहित करीब 15 हजार नगदी चुरा ले गए। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ देखा। जिससे वह समझ कि उनके घ्ार में चोरी हो गई है। पीडित महेन्द्र लोधी के अनुसार डेढ़ लाख की चोरी होना बताया गया हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घ्ाटना स्थल का मुआयना कर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।