शिवपुरी। 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सड़कों पर उतरे दलितों द्वारा किए गए उपद्रव के बाद सोशल साइड पर तरह-तरह से भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालकर उकसाने का कार्य किया जा रहा है जिससे शहर की शांति फिजा खराब हो रही है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ऐसी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एएसपी कमल मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ 188 की कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए उनके द्वारा कलेक्टर को एक पत्र लिखा गया है जैसे ही कलेक्टर का आदेश उन्हें प्राप्त हो जाएगा तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं। इन घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं और उन लोगों को चिन्हित कर लिया गया है जो सोशल मीडिया पर तरह-तरह से भड़काउ पोस्ट डाल रहे हैं।
Social Plugin