खबर का असर:6 माह बाद बैराड़ को मिला नियमित तहसीलदार

बैराड़। जिले के पोहरी अनुविभाग की बैराड तहसील में आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। बैराड़ तहसील प्रभारी तहसीलदार के सहारे लगभग 6 माह से चल रही थी। अब बैराड़ तहसील को तहसीलदार मिल गए है। जिससे बैराड़ तहसील में तहसीलदार की अनुपस्थिति से झूझ रही पब्लिक को राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पूर्व शिवपुरी समाचार डॉट कॉम द्वारा उक्त मामले को बैराड़ तहसील प्रभारी अधिकारी के भरोसे,दो माह में सिर्फ 5 दिन ऑफिस आए तहसीलदार नामक शीर्षक से उक्त मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल धीरज परिहार को बैराड़ तहसीलदार के पद पर नियुक्ति कर दिया। 

अबबैराड तहसील को आखिरकार कई महीनों बाद तहसीलदार मिल गया है। जिससे आम जनता एवं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर अंकुश लगेगा और लोगों को बार-बार बैराड़ की बजाय पोहरी नहीं जाना पड़ेगा जिससे किसानों और आम जनता में खुशी का माहौल है। पूर्व में प्रकाशित खबर पढऩे के लिए इस लिंक को क्लिक करें। https://www.shivpurisamachar.com/2018/03/5_25.html