बड़ी खबर: बरातियों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में कंटेनर ने मारी टक्कर,40 घायल

0
शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रहे है कि जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के तहत एबी रोड पर शनिदेव मंदिर के पास शनिवार की शाम एक कंटेनर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से ट्रेक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रॉली अलग हो गई। बताया जाता है कि ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार लोग ग्राम चांड से बारात से लौटकर गुरावल जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हादसे में ट्रॉली में सवार लगभग 40 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सुभाषपुरा, सतनबाड़ा, ग्वालियर व शिवपुरी जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। 

घायलों को लाने लगी तीन 108, दो डायल-100 सहित दो थानों के पुलिस वाहन

थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह यादव, ईएमटी जितेंद्र राजावत, पायलट धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सुभाषपुरा के पास शनि मंदिर पर एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही 108 मौके पर पहुंची, लेकिन घायलों की संख्या अधिक होने के कारण तीन थानों की 108 एम्बूलेंस, दो डायल-100 सहित दो थानों के पुलिस वाहन बुलाने पड़े जिससे घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों को सुभाषपुरा, सतनबाड़ा व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं कुछ को ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

यह हुए है घायल-

यह जिला अस्पताल में जो घायल भर्ती हुए उसमें ट्रेक्टर चालक राजवीर आदिवासी,गोविन्दा आदिवासी,मोनू आशीष,राकेश,सरवन,भरत,जगदीश,रामहेत,भरत,उदय,जीनू,शिवराज पुत्र बद्री उम्र 16 साल,बीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र उम्र 20 साल,संदीप पुत्र मुन्नालाल उम्र 17 साल निवासी गुरावल,नवीन पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 17 गुरावल,विवेक पुत्र फूल सिंह संजय पुत्र सिद्धार्थ आदिवासी, निवासी गुरावल, प्रमोद, हरगोविंद, राजू पुत्र टुंडा आदिवासी सहिल लगभग 40 आदिवासी घायल हो गए है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!