शिवपुरी। जिले के कोलारस उपचुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अभी तक विकास की गेंद को दोनो दल एक दूसरे की ओर उझाल रहे थे। लेकिन सीएम शिवराज की लुकवास में हुई आम सभा में भाजपा प्रत्याशी ने इस चुनाव में गढे मुर्दे उखाड दिए।
55 किलो का बांट हवा में
कोलारस चुनाव में पिछले कई दशक से 55 किलो का बांट चुनाव में बहार आ जाता है। देवेन्द्र जैन ने आज बिना किसी का नाम लेता हुए कहा कि मेरे यहां 55 किलो का बांट नही है। मेरे यहां किसान का नही लूटा जाता। देवेन्द्र जैन ने कहा कि मेरे फार्म हाऊस पर चोरी की लाईट नही जलाई जाती है। मैने किसी की जमीनों पर कब्जा नही किया है।
मेरे फार्म हाऊस पर बलात्कार नही होते
भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन ने इस मंच से कहा कि मेरे फार्म पर किसी नाबालिग बच्चीयों के साथ बलात्कार नही होते, आप स्वयं समझदार है, मेरा तो सिर्फ इतना कहना है कि में अपनी अंतिम सांस तक कोलारस के विकास के लिए समर्पित रहूगा। मुझ से सीएम साहन वादा किया है कि में कोलारस के लिए जो भी मागूंगा वह देगें।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) February 20, 2018
Social Plugin