कोलारस उपचुनाव: भाजपा ने दी आचार संहिता में वोटरो को सौगात, नलजल योजना के लगे टेंडर

0
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है,चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार सहिता लग गई है। उपचुनाव की आचार संहिता के चलते इस समय कोई भी नए विकास कार्य या निर्माण कार्य नहीं कराए जा सकते है। लेकिन राजनेताओ के दबाव में अफसरो ने कोलारस विधानसभा की जनता को नलजल योजना की सौगात देते हुए टेंडर निकाल दिए। 

बताया जा रहा है कि जिले के  पीएचई विभाग ने पूरे जिले में जल योजना के करीब 8 करोड के टेंडर काम निकाल दिए गए हैं। पीएचई में इस टेंडर विज्ञप्ति में नल जल योजना के लिए जो काम निकाले गए हैं उसमें कोलारस बदरवास और रन्नोद क्षेत्र के भी गांव शामिल है यहां पर 3 करोड रुपए से नल जल योजना के तहत काम होना है। नियम अनुसार उप चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते विकास कार्य नहीं कराए जाने चाहिए लेकिन नेताओं के दबाव में पिछली तारीख में निर्माण कार्य निकाले गए हैं और अब चोरी छुपे इन कामों को कराया जा रहा है।

आचार संहिता लागू होने के दौरान ही टेंडर विज्ञप्ति गुपचुप तरीके से निकाली गई है और कुछ चिन्हित ठेकेदारों को यह काम दिया जा रहा है जबकि आचार संहिता लागू होने के चलते यह काम नहीं कराए जा सकते।  मामला पकड़ में आने के बाद अब पीएचई के अफसर नेताओं के साथ चल रही अपनी इस मिलीभगत पर पर्देदारी में जुट गए हैं। कुल मिलाकर जिले में सत्ताधारी दल के दबाव में प्रशासनिक अफसर हैं और जिले में खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उडाई जा रही हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी 
आचार संहिता के पहले यह टेंडर गलती से लग गए और अब आचार संहिता लागू है इस कारण से अब हम इस गलती को सुधार रहे हैं। मामला पकड़ में आने के बाद अब यह टेंडर हम बाद में लगाएंगे और नलजल योजना के यह काम बाद में होंगे। 
एसएल बाथम, ईईए पीएचई शिवपुरी

अभी मामला आपके द्वारा बताया गया है कि यह टेंडर ऑन लाईन कब अपलोड हुआ है और अखबार में कब प्रकाशित किया है। यह देखकर इस मामले में आगे कार्यवाही की जाऐगी।
तरूण राठी,
कलेक्टर शिवुपरी
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!