
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ऐजेंट राजकुमार यादव निवासी ईमलौदा और इसी पंचायत मुढवासा के सरपंच है और कांग्रेस प्रत्याश्री महेन््रद सिंह यादव के रिश्तेदार है,इन्होने इस अपत्ति पर अपत्ति दर्ज कराई अंदर इस बात को लेेकर मुहबाद चल ही रहा था कि इतने में मतदान केन्द्र के बहार भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड गए।
बताया जा रहा है कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस ने यह बल का प्रयोग किया,तब जाकर वह स्थिती काबू में हुई। अब वहां शंतिपूर्ण मतदान सुचारू रूप से जारी है।