कोलारस। मतदान हमारा हक का नारा बुलदं करते हुए कोलारस विधानसभा मतदान के दिन अपने हुए मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हुए दिख रहे है। कोलारस में आज मतदान के दिन महिलाए घूघट करते हुए मतदान करते दिखी तो नेत्रहीन भी मतदान करने से पीछे नही दिख रहे,लोकतंत्र के बेला में चारपाई से निकलकर बुर्जगो ने भी मतदान किया।
मतदान हमारा हक: घूंघट में आईं महिलाएं, चरपाई से उठे बुर्जग, नेत्रहीन भी पीछे नही
2/24/2018
0
Tags