शिवपुरी। कोलारस के उपुचनाव में शांति से मतदान हो रहा है। छोटी-मोटी झडपो के आलावा कोई भी अप्रिय घटना नही घटी है। 12 बजे के मतदान मेें तेजी पकड ली है। 12 बजे तक जो 25 प्रतिशत तक मतदान हुआ था,इस आकडें में जोरदार उछाल आया है। 1 बजे तक 45 प्रतिशत तक मतदान होने की खबर आ रही है। अब 3 बजे तक 59 प्रतिशत मतदान हुआ है इसमें पुरूष 60.95 प्रतिशत और महिलाओ ने 56.55 प्रतिशत का योगदान दिया है।