 शिवपुरी। सेवानिवृत्ति के समय पर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी आए जिनके आने से इस सदन की शोभा बढ़ेगी। आपको अपने पदोन्न्ति एवं पदस्थापना की तारीखें याद है वह यह बताता है कि आप अपने कार्य के प्रति कितने सजग हैं। आप विभाग से जा रहे हैं, सेवानिवृत्त हो रहे हैं, आप पहले पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे लेकिन अब सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं।
शिवपुरी। सेवानिवृत्ति के समय पर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी आए जिनके आने से इस सदन की शोभा बढ़ेगी। आपको अपने पदोन्न्ति एवं पदस्थापना की तारीखें याद है वह यह बताता है कि आप अपने कार्य के प्रति कितने सजग हैं। आप विभाग से जा रहे हैं, सेवानिवृत्त हो रहे हैं, आप पहले पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे लेकिन अब सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं। 
सेवानिवृत्त होने पर आप अपने अनुभव का सामाजिक सेवा में इस्तेमाल करें इससे लोगों को फायदा होगा। यह बात एसपी सुनील कुमार पांडे ने पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपनी अर्धवार्षिकी की आयु पूर्ण करने पर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई के दौरान कही। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में थाना पोहरी के टीआई बीडी अहिरवार एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत प्रधान आरक्षक राकेश माथुर को विभाग द्वारा विदाई दी गई। 
एसपी ने कहा कि पुलिस का नाम आपके साथ सदैव जुड़ा रहेगा। आपके द्वारा जो अपने अनुभव सेवा में रहते हुए बताएं हैं वह हमारे काम आएंगे विभाग को इसका लाभ मिलेगा। इसी क्रम में प्रधान आरक्षक राकेश माथुर जिन्हें पैरालाइसिस होने के कारण वह सदन में उपस्थित नहीं हो पाए थे उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं कंट्रोल रूम परिसर में बाहर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी पोहरी अशोक घनघोरिया, रक्षित निरीक्षक अरविंदसिंह सिकरवार, सूबेदार नीतू अवस्थी एवं कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।