स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित

करैरा। स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार जैन ने कहा कि आप लोग स्वामी विवेकानंद जी के बताएं सद्मार्ग का अनुसरण करें। उन्होंने बच्चों को एक शेर सुनाते हुए पढ़ाई कर अग्रसर होने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अंकित अस्थाना (आईएएस) ने कहा कि  सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्रों की प्रतिभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें। 

समिति के सचिव डॉ अशोक गोयल ने अपने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी संस्था 1977 से बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने का प्रयास कर रही है। वर्तमान मे हमारे विद्यालय में 525 छात्र सहित 25 शिक्षक हैं। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में भी लगभग शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहता है। छात्र-छात्राओं द्वारा काफी रोचक शिक्षाप्रद व हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत चंदा ने पूछा तारों से सबसे अच्छा कौन......., राजस्थानी नृत्य धूमर छे नखराली....,ब्रज की रसिया सांवली सूरत पर मोहन...., एवं कौमी एकता, करप्शन, शौचालय नाटकों के माध्यम से शिक्षाप्रद व स्वच्छ भारत बनाए जाने के संदेश दिए। दर्शकों ने उक्त कार्यक्रमों को खुब सराहा।

कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश एके त्रिपाठी, न्यायाधीश मंजुल पांडे, शरद लटोरिया, बिपेन्द्र यादव, समाजसेवी बाबू खान, संस्कृति विद्यालय के प्राचार्य मनोज पांडे, एडीपीओ मुकेश पांडे सहित संस्था के  प्रधानाध्यापक  सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पालक, महिलाएं, छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद थे।