मंच के माध्यम से होता हैं प्रतिभाओं का निखार: राजू बाथम

शिवपुरी। शासकीय विद्यालय में प्रतिभा की संसाधनों की मोहताज नहीं है। गरीब परिवार के बच्चे भी मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर ढंग से करते हैं। यही प्रतिभाएं आगे चलकर देश का नाम रोशन करती हैं। यह बातशासकीय माध्यमिक विद्यालय फिजीकल कॉलोनी में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मछुआ बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिजीकल महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज निगम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरसीसी अंगदसिंह तोमर, संकुल प्राचार्य क्रमांक-2 एके रोहित मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद पंकज महाराज, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष उर्मिला शाक्य, अजमेर सिंह यादव, राजू खान एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा शमा
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ इसके बाद एकल नृत्य, कान्हा सो जा जरा...सामूहिक कठपुतली नृत्य की सुंदर प्रस्तुति नैनसी एवं नंदनी ने दी। ब्रेक डांस रोहित सेन ने एकल राजस्थानी नृत्य साबिया बानो, रंगीला म्हारा ढोलना, सामूहिक नृत्य पूजा कुशवाह एवं प्राची, कभी छेड़े कभी मुस्कराए राधा कैसे न जले, सामूहिक देश भक्ति नृत्य मुस्कान एवं नैनसी एवं नैनसी ग्रुप द्वारा जलवा तेरा जलवा वहीं एकल नृत्य शिवानी धानुक जिसमें शिवनाथ तेरी महिमा..सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति पलक एवं प्राची गु्रप ने ब्रेक डांस सुमित शाक्य ने, मयूर नृत्य पलक एवं नैनसी द्वारा वहीं पंजाबी डांस शिवानी जाटव एवं सामूहिक योग प्रदर्शन की प्रस्तुति चक दे इंडिया के संगीत के साथ पवन एवं सुमित ग्रुप छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। 

मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
इस मौके पर विद्यालय में अच्छे अंक लाने वाले एवं विभिन्न् प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र एवं छात्राओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सक्सेना द्वारा एवं अतिथियों का आभार व्यक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापक रविन्दर कौर माटा ने किया।