एकात्म यात्रा 15 को आएगी बैराड़ में, तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

बैराड़। नगर के भदेरा माता मंदिर पर शनिवार को पोहरी एसडीएम मुकेशसिंह द्वारा एकात्म यात्रा की तैयारियों के संबंध में नगर के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की बैठक ली गई। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को बताया कि महान संत आदि गुरु शंकराचार्य की इस एकात्म यात्रा का उद्देश्य आदि गुरु शंकराचार्य की प्रदेश के ओमकारेश्वर में 108 फीट ऊंची धातु की प्रतिमा बनाने के लिए गांव-गांव से धातु इकट्टाकर अष्टधातु की मूर्ति बनाने का है तथा लोगों से आध्यात्मिक जनसंवाद धार्मिक यात्रा का आयोजन है। 

एकात्म यात्रा 15 जनवरी को ककरा से पोहरी में प्रवेश करेगी तथा पोहरी होते हुए शाम 6 बजे तक बैराड़ नगर में प्रवेश करेगी इस यात्रा के स्वागत के लिए आप लोग तैयार रहें तथा एकात्म यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत होते हुए बैराड़ नगर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ प्रांगण में महान संत आदि गुरु शंकराचार्य की  चरण पादुका के दर्शन एवं यात्रा में चल साधु महात्माओं के प्रवचन होंगे। बैठक में नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, नपं उपाध्यक्ष हर्षवर्धन व्यास, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल, उमेश गुप्ता, जगदीश श्रीवास्तव, डॉ. रामदुलारे यादव, पूरन गुप्ता आदि मौजूद रहे।