रागनी स्कूल के संचालक का एक्सीडेंड, छोटे भाई की हालात गंभीर

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शहर में संचालित रागनी पब्लिक स्कूल के संचालक की बाईक का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में बाईक चला रहे संचालक के छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार रागनी पब्लिक स्कूल के संचालक महेश शर्मा पुत्र पातीराम शर्मा निवासी ककरौआ हाल निवासी जल मंदिर के पास शिवपुरी अपने छोटे भाई मुन्नालाल शर्मा के साथ अपनी बहिन की सास की तैरवी में शामिल होने ग्राम जरिया गए हुए थे। जरिया से लौटते समय झिरी के पहले इनकी बाईक में सामने से आ रही एक कार क्रमांक एमपी 09 व्ही 1242 के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। 

इस बात की सूचना स्थानीय राहगीरों ने डायल 100 को दी। डायल 100 घायल मुन्नालाल को उठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाई। जहां मुन्नालाल की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया है। बताया गया है घायल मुन्नालाल शहर में ही केके पब्लिक स्कूल चलाता है।