
उन्होंने कहा कि व्हीव्हीटी टीम द्वारा वाहनों की जांच के दौरान उसकी वीडियोंग्राफी, वाहन का नंबर, चालक का नाम, वाहन के आवश्यक दस्तावेज अवश्य लें। उन्होंने एमसीएमसी कमेटी पर चर्चा करते हुए कहा कि समिति द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड न्यूज एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया सर्टिफिकेशन कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि केवल ऑपरेटरों की भी बैठक आयोजित कर उन्हें भी पेडन्यूज के संबंध में जानकारी दी जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, रिटर्निंग ऑफिसर कोलारस आरए प्रजापति सहित निर्वाचन कार्य संपादित कराए जाने के लिए बनाए गए दलों के प्रभारी अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित थे।