निर्वाचन कार्य के लिए बनाए गए दलों का दिया प्रशिक्षण

शिवपुरी। जिला पंचायत के सीईओ राजेश कुमार जैन ने कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु एफएसटी, एसएसटी, एमसीसी, वीडियो ब्यूईंग टीम (व्हीव्हीटी), वीडियों सर्विलेंस टीम (व्हीएसटी), मीडिया सटिफिकेशन एवं मोनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वूपर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो दायित्व एवं जवाबदारियां सौंपी है, उसे पूरी गंभीरता के साथ लें और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सजकता के साथ कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि व्हीव्हीटी टीम द्वारा वाहनों की जांच के दौरान उसकी वीडियोंग्राफी, वाहन का नंबर, चालक का नाम, वाहन के आवश्यक दस्तावेज अवश्य लें। उन्होंने एमसीएमसी कमेटी पर चर्चा करते हुए कहा कि समिति द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड न्यूज एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया सर्टिफिकेशन कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि केवल ऑपरेटरों की भी बैठक आयोजित कर उन्हें भी पेडन्यूज के संबंध में जानकारी दी जाए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, रिटर्निंग ऑफिसर कोलारस आरए प्रजापति सहित निर्वाचन कार्य संपादित कराए जाने के लिए बनाए गए दलों के प्रभारी अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित थे।