
इस विदाई समारोह से अभिभूत टीआई विजय कुमार सेन ने शिवपुरी सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष लालचंद सेन, संरक्षक रमेश सेन, रमेश सेन काछीपुरा वाले व जिलाध्यक्ष धनीराम सेन, शहर अध्यक्ष मनीष सेन के प्रति आभारी है कि उन्होंने यह विदाई समारोह का आयोजन कर समाज में हमारा मान बढ़ाया और हम विश्वास दिलाते है कि निश्चित रूप से समाज के साथ होकर समाज के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगें।
इस दौरान समाजसेवी ताराचंद राठौर,गोपाल अग्रवाल, साकेत शर्मा, राजू यादव ग्वाल, गिर्राज धाकड़, सरदार बहादुर सिंह, संजय परिहार, वीरेन्द्र प्रजापति आदि ने भी टीआई व्ही के सेन के सेवानिवृत्त पर माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सेन समाज के राकेश सेन, रवि सेन, रिंकू सेन, राकेश सेन, ओमी सेन, उमेश सेन, मुकुल सेन सहित महिलाओं में रेखा सेन, डिंपल सेन, प्रेम सेन, निकिता मेम, सोनिया मेम व सना मेम आदि सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।
Social Plugin