INDUCTANCE EDUCARE: MEGA TALENT HUNT में चयनित छात्रों को मिली PRIZE, काउसंलिग में सुलझाई परेशानी

शिवपुरी। शहर में कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थपित करने बाले इंडेक्टेंस एजुकेयर द्वारा छात्र-छात्राओं के टेंलेट का परखने के लिए बीते बर्ष आयोजित की गई परीक्षा आरंभ में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा सम्मानित करते हुए पुरूस्कार वितरित किए गए। संस्थान द्वारा इन छात्रों को पुरूस्कार भी दिए गए। साथ ही इस कार्यक्रम के बाद आयोजित काउसंलिंग में छात्रों ने तैयारी संबंधित परेशानीयों का निराकरण काउसंलरों से मांगा। जहां काउसलरों ने छात्रों को सही दिशा निर्देश देते हुए उन्हें उचित सलाह दी। 

विदित हो कि बीते 16 अप्रेल को शहर के इंडेक्टशन एजुकेयर द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के टेलेंट को परखने के लिए परीक्षा आरंभ रखी गई थी। जिसमें क्लास बाई क्लास छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं संबधित प्रश्न पूछे गए थे। 

शहर के गांधी पार्क मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेटी यूनिवसिटी के डॉक्टर संजय कौशल थे। जिन्होंने शहर के छात्रों की काउंसलिंग भी की थी। इसके साथ ही कार्यक्रम में शहर के दक्षेन्द्र अग्रवाल जो कि मुम्बई से है उन्हेंं भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शहर के शिक्षाविद चौबे सर और आर बी एल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। 

इस मेगा टेंलेट हट के सफलता के बाद मंच से संस्थान ने दूसरे मेगा टेंलेट हंट की घोषणा की जो कि 28 जनवरी को आयोजित होगा। साथ ही इस बार इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख रूपए तक कर दी है। 

इस बार जो छात्र चयनित हुए वह इस प्रकार है-
कक्षा 9 की छात्रा द्रष्टि गुप्ता सेंट बेनेडिग्स स्कूल ने प्रथम स्थान पाया जिसे प्रबंधन द्वारा टेवलेट दिया। कक्षा 9 के छात्र मयूर अग्रवाल जो कि गीता पब्लिक स्कूल के छात्र है ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसपर प्रबंधन ने मोबाईल दिया गया। गनेशा ब्लेस्ड स्कूल से कक्षा 9 के छात्र आलोक वर्मा ने तीसरा स्थान पाया जिसपर प्रंबधन ने जिओ हॉट स्पॉट इनाम में दिया। कक्षा 10 में सेंट चाल्र्स के छात्र दिव्यांस रघुवंशी ने प्रथम स्थान पाया। वही किड्स गार्डन स्कूल की छात्रा के भी बराबर अंक आने के चलते टेबलेट दिया गया। 

वही किड्स गार्डन स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा अनुमेघा जैन का द्वितीय स्थान आने पर प्रबंधन ने एनड्रॉड मोबाईल फोन दिया गया। वही तीसरे नंबर पर रही सेंट चाल्र्स स्कूल की छात्रा स्वेच्छा दुवे को जिओ हॉट स्पॉट गिफ्ट किया। 

कक्षा 11 में भी सेंट चाल्र्स स्कूल के छात्र सर्वेश गुप्ता ने प्रथम स्थान पाया जिसपर प्रबंधन ने इन्हें सम्मानित करते हुए टेवलेट दिया। वही दूसरे नंबर पर हैप्पीडेज स्कूल की छात्रा पूर्वी रावत रही जिन्हें प्रंबधन ने एनड्रॉड फोन गिफ्ट किया। कक्षा 11 में तीसरे नंबर पर रंगडर्स रेनबो स्कूल की छात्रा अवनी जैन रही जिन्हें जीओं का हॉट स्पॉट गिफ्ट किया गया। 

कक्षा 12 में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र अभिनीत जैन ने बाजी मारते हुए टेवलेट हासिल किया। वही शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष सांघी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए मोबाईल फोन जीता। वही कक्षा 12 में तृतीय स्थान केन्द्रीय विद्यालय की ऐशा मंगल ने पाया। जिन्हे जीओं का हॉट स्पॉट गिफ्ट किया।