
यह जो वीडियो वायरल हुआ है वह बैराड़ तहसील में पदस्थ बाबू लाखनसिंह आदिवासी का है। जो 1500 रुपए लेते हुए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस मामले में फरियादी महेन्द्र रावत ने अपनी पारिवारिक जमीन के नामांतरण के लिए तहसील में आवेदन किया था और वह पिछले दो माह से चक्कर लगा रही थी, लेकिन बिना रिश्वत के बाबू बंटवारा करने को तैयार नहीं था इसके बाद उसकी बात 3000 रुपए में हुई और आज उसे पहली किस्त के रूप में 1500 रुपए दिए गए। बाकी रूपए बाद में देने की बात कह रहा है।
इनका कहना है
इस मामले की अभी मुझे जानकारी नहीं है। हम वीडियो की जांच कराएंगे और प्रकरण को मंगा लेंगे। जिसमें देखेंगे कि जो रुपए लिए गए हैं वह वैधानिक हैं या अवैधानिक। फिलहाल कार्यवाही के संबंध में वीडियो जांच के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा। हमने 24 हजार नामांतरण कराएं हैं इसके लिए 500 रुपए का इनाम भी घोषित किया है। ऐसी स्थिति में जो नामांतरण रह गए हैं उन्हें दिखा लेंगे।
तरूण राठी,कलेक्टर शिवपुरी।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के तहसील कार्यालय में रिश्वत लेता क्लर्क pic.twitter.com/DYFyermOZK— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) December 15, 2017