पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बगवासा में गांव के दबंग एक किसान की अजवायन की फसल को काटकर ले गए। किसान ने युवकों को रोका लेकिन वह नहीं माने और जबरदस्ती फसल को काट लिया और वहां से चले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बादामी पुत्र सामलिया किरार 70 वर्ष निवासी ग्राम बगवासा ने बताया कि उसने अपने खेत में आजवायन की फसल की है। शुकव्रार को सुबह जब वह अपने खेत पर पहुंचा तो देखा किया कुछ लोग उसकी आजवायन की फसल को काट रहे हैं। फसल को कटता देख किसान हैरान हो गया और दौड़ता हुआ खेत के अंदर पहुंची जब खेत के अंदर गया तो वहां गांव के ही किरार जाति के प्रीतम, रामसिंह, भैंरोसिंह, भमरसिंह, मथुराबाई पत्नी प्रीतम, पिस्ता बाई पत्नी रामसिंह, शिमलाबाई पत्नी भमरसिंह थे।
बादामी ने उक्त लोगों को फसल काटने से मना किया लेकिन वह नहीं माने और फसल को काटने लगे। इस बीच किसान ने बार-बार उनको मना किया लेकिन उन्होंने जबरदस्ती एक बीघा आजवायन की फसल को काट लिया और अपने साथ ले गए। बाद में किसान अपने घर पहुंचा और सारे घटनाक्रम के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद किसान ने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।