शिवपुरी। ब्राहम्णों के आरध्य देव भगवान परशुराम का चौराहा काफी दिनो से दुर्दशा का शिकार है। अपने आराध्य देव के चौराहे के नवनिर्माण के लिए युवा अब सक्रिय हो गए है। इसी उद्देश्य आज नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा को युवा नेता सत्यम नायक अपने साथियो सहित एक ज्ञापन सौपा है,साथ में कहा कि काम नही तो भुख हडताल शुरू।
श्री परशुराम इंटरनेशनल के ग्वालियर-चंबल संभागीय अध्यक्ष सत्यम नायक ने बताया कि भगवान परशुराम चौराहे की दुर्दशा को लेकर ब्राह्मण समाज के युवाओं में काफी आक्रोश है क्योंकि ब्राह्मण समाज की आस्था का प्रतीक है। इसलिए आज समस्त युवाओं ने नगरपालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा को ज्ञापन देते हुए स्पष्ट दिया की आने वाले 15 दिनों के भीतर भगवान परशुराम चौराहे का कार्य किया जाए वरना समस्त युवा भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
युवाओं में आक्रोश के दौरान अगर कोई भी उत्तेजना जनक कार्य होता है तो इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका एवं प्रशासन की होगी जिस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया की संबंधित कार्य मेरी प्राथमिकता में है कागजी कार्रवाई पूर्ण होने पर शीघ्र अति शीघ्र कार्य किया जाएगा. ज्ञापन देने वालो में श्री परशुराम इंटरनेशनल के ग्वालियर चंबल संभाग के अध्यक्ष सत्यम नायक के साथ विजयदीप शुक्ला, दिव्यांश पाण्डेय, सचिन पाराशर,प्रशांत नायक, महेंद्र पाराशर, संजय सहित सैकड़ो युवा मौजूद थे।