शिवपुरी। जिले के बदरवास तहसील मेंं सीएम शिवराज सिंह के किसान सम्मेलन में सम्मलित होने आए दो किसानों को पुलिस की लाठीयों का शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं पुलिस ने इन किसानों को गिरफ्तार कर उनपर शांति भंग के आरोप के चलते एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां एसडीएम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 6 दिसंबर को कोलारस अनुविभाग के बदरवास कस्बे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस उप चुनाब से पहले किसानों को रिझाने आए सीएम की सभा में भगदड़ मच गया। इस सभा में किसानों ने पाण्डाल में घुसने को लेकर कुछ किसानों और पुलिस के बीच झडप हो गई। यह झडप उस समय हुई जब सीएम स्टेज पर भाषण दे रहे थे।
उसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो किसान वीरेन्द्र रघुवंशी निवासी धुगासरा जिला अशोकनगर और इंद्रभान सिंह यादव निवासी पिपरौदा थाना मायापुर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने इन दोनों पर शांति भंग की धारा 151 में कार्यवाही की। इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने इन दोनो किसानों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां एसडीएम ने उक्त दोनों युवकों को जेल भेज दिया।