शिवपुरी। आज जनसुनवाई में बैराड़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला रावत की पुत्रवधू नीलम रावत द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनवाकर नौकरी हथियाने के मामले में शिकायतकर्ता श्रीमति पूजा चिड़ार आज पुन: जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंची।
जहां उन्होंने बताया कि नीलम रावत ने आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान फर्जी राशन कार्ड अपनी सास नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला रावत के प्रभाव से नगर पंचायत सीएमओ के साथ मिलकर तैयार किया और उसे नौकरी लेने के लिए लगा दिया। जिस पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा नीलम रावत का चयन कर दिया गया और वह पात्र होने के बाद भी चयनित नहीं हो सकी।
जिसकी शिकायत उसने पूर्व में की, लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायत करने के कारण उसे नीलम और उसका पति सुनील रावत आए दिन धमकियां दे रहा है जिससे वह काफी भयभीत है। पीडि़ता ने मांग की है कि नीलम और उसके परिवार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और पीडि़ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्त करने का आदेश दिया जाए।