शिवपुरी। लगभग 10 माह पूर्व सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कलोथरा फाटक पर एक किसान के साथ हुई 7 लाख की लूट का आरोपी 5 हजार का इनामी बदमाश अंग्रेज उर्फ सोनू गिल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक 315 बोर का एक लोडेड कट्टा मय जिंदा राउंड के जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 5 हजार का इनामी बदमाश सोनू गिल किसी वारदात करने के नियत से सतनवाड़ा क्षेत्र में घूम रहा है।
इस सूचना पर एसपी ने पुलिस टीम को सतर्क किया तथा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी सतनवाड़ा जयसिंह यादव, एएसआई गजराज सिंह, आबिद खान, प्रधान आरक्षक ब्रजपाल सिंह तोमर, जितेंद्र करारे, आरक्षक रहीश खान, अनुकुमार, इंद्रपाल, अमरसिंह, रामनिवास गुर्जर आदि शामिल थे। इस टीम ने सतनवाड़ा की थेरो पुलिया पर घेराबंदी की तो आसमानी कलर की जींस पेंट, नीली शर्ट और काले रंग के जूते पहने अज्ञात व्यक्ति वहां घूमते हुए पाया गया। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अंग्रेज उर्फ पुत्र सुजीत गिल उम्र 26 वर्ष निवासी आनंदनगर रजमन नगर कॉलोनी खाना बहोड़ा ग्वालियर बताया। उसने स्वीकार किया कि साल भर पहले अपने भाई परविंदर गिल और सुघरसिंह धाकड़ निवासी कलोथरा के साथ मिलकर उसने एक किसान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें परविंदर और सुघरसिंह की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। आरोपी के खिलाफ हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं।