शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मोहरा में एक जीप चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए घर जा रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। घटना में युवक घायल हो गया। मामले में पुलिस ने जीप चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। गजानंद पुत्र किशनलाल धाकड़ 27 वर्ष निवासी ग्राम चनैनी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह किसी काम से ग्राम मोहरा आया हुआ था और यहां से काम खत्म करने के बाद वह अपने घर चनैनी जाने के लिए। जब वह रास्ते में जा रहा था तभी पीछे से तेजी से आ रही जीप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके शरीर में चोटें आई।
घटना के बाद जीप चालक भागने की फिराक में था लेकिन उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दे जीप चालक राजू कुशवाह निवासी छार थाना सिरसौद के खिलाफ केस दर्ज करवाया। घटना में घायल हुए गजानंद को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया।