शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बदरवास में एक युवक की दो भाईयों ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। रवि पुत्र आजाद गोस्वामी 28 वर्ष निवासी बदरवास ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि गुरुवार की शाम वह अपने घर के आगे खड़ा हुआ था तभी वहां से मोनू यादव अपनी बाइक से निकला और उसने अपनी बाइक से टक्कर मारने की कोशिश की। जिस पर जब उसने ऐसा करने से मना किया तो मोनू के साथ बाइक पर बैठे कुक्कू यादव ने उसकी घर में घुसकर मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।