करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम चिन्नौद में खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे की लाठी, लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ज्ञानसिंह पाल पुत्र भजना पाल 57 वर्ष निवासी चिन्नौद व धनसिंह पुत्र मथुरी कुशवाह 80 वर्ष निवासी लालपुर के खेत में एक शामिलात कुआ बना हुआ है जिससे दोनों पक्ष के लोग इस कुए से अपने-अपने खेत में पानी देते हैं। गुरुवार को खेत में पानी देने के लोकर दोनों में विवाद हो गया।
यह विवाद इतना बढ़ा कि मामला गाली-गलौंज तक आ पहुंचा। शोर-शराबा देखकर खेत में काम कर रहे दोनों पक्षों के लोग आ गए और वह भी एक-दूसरे के साथ गाली-गलौंज करने लगे और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने मामले में ज्ञानसिंह की शिकायत पर राजू, हुमका, आनंद, कौशल्या जाटव निवासी चिन्नोद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया वहीं धनसिंह की शिकायत पर रतना कुशवाह, लखनसिंह निवासी लालपुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।