कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में रविवार की रात्रि 11 बजे कोलारस थाने के पांच पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी को रोककर उसके साथ 10 हजार रुपए छीन लिए और पुलिस में शिकायत करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। फरियादी जग्गू बंजारे ने उक्त आरोप लगाते हुए कोलारस एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएमओ सुजीत सिंह भदौरिया ने मामले में जांच का आश्वासन देते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जग्गू बंजारा पुत्र गोपाल बंजारा निवासी जामखो थाना सिरसौद ने बताया कि वह और उसका भतीजा शैतान सिंह बंजारा व्यापार के 50 हजार रुपए लेकर ब्यावरा से अपनी कार क्रमांक एमपी 04 बीसी 2248 में सवार होकर अपने घर लौटकर रहे थे। तभी रात्रि में 11 बजे के करीब कोलारस से पहले फोरलाइन के वायपास से पुलिस वाहन ने उनका पीछा किया और कोलारस रोड पर पुलिया पर ओवरटेक कर उनके वाहन को रोक लिया।
उन्होंने कहा कि हमें तुम्हारे वाहन की तलाशी लेनी है जब वाहन में कुछ न मिला तो पुलिस वालोंं ने मुझमें थप्पड़ मारा और कहा कि गाड़ी को मीट मार्केट हॉल तरफ ले चलो। इसके बाद मीट मार्केट हॉल तरफ ले जाकर उन्होंने मेरी जेब में रखे 50 हजार रुपए छीन लिए जिनमें से 40 हजार वापस कर दिए और 10 हजार उन्होंने रख लिए।
पुलिस वाहनों ने कहा कि अगर तूने इस बात की पुलिस में शिकायत की तो हम तुम्हारे वाहन में हथियार, गांजा रख देंगे और तु फंसा देंगे। इसके बाद पुलिस वालों ने हमें भगा दिया और इसके बाद एक व्यक्ति पड़ोरा चौराहे तक हमारे वाहन के पीछे आया जिससे कि हम थाने न पहुंच सके।
जग्गू ने बताया कि रात्रि में हम अपने घर जामखो आ गए। इसके बाद सोमवार को दोपहर कोलारस थाने पहुंचकर उक्त पूरे घटनाक्रम का शिकायत आवेदन कोलारस एसडीओपी को दिया।
इनका कहना है
जग्गू बंजारा जानवरों का व्यवसाय करता है उसने मुझे कार्यालय में आकर एक शिकायत पत्र दिया है। रात में कुछ पुलिस वालों ने उसे रोककर पैसे छीनने की बात कही। मामले में जांच कराई जा रही है और पुलिस वालों की पहचान कराई जाएगी। अगर यह मामला इस प्रवृत्ति का निकला तो वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी, साथ ही दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी कोलारस