केंद्रीय मंत्री तोमर ने करैरा को दी इंडस्ट्रीज एरिया की सौगात

करैरा। स्थानीय सांसद और केंद्रीय ग्रामीण पंचायती राज एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयास से मध्य प्रदेश व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उधोग विभाग ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के करैरा विधानसभा व्यापारी एवं क्षेत्र वासियो को इंडस्ट्रीज एरिया की बड़ी सौगात प्रदान की है। ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ समय से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शिवपुरी के जिलाध्यक्ष संजय पहारिया एवं समस्त व्यापार मंडल जिला शिवपुरी इसके लिये प्रयासरत था। 

स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदेश उद्योग मंत्री से मुलाकात कर करैरा मैं इंडस्ट्रीज एरिया स्थापित करने का अनुरोध किया करैरा मैं इंडस्ट्रीज एरिया स्थापित करने के लिये उपयुक्त भूमि चयन कर उधोग एवं व्यापार के पक्ष में हस्तांतरित करने के लिये कलेक्टर शिवपुरी को निर्देशित किया। श्री तोमर ने समय समय पर इस विषय पर मानीटर किया एवं जैसे ही कलेक्टर शिवपुरी ने भूमि का चयन कर उद्योग एवं व्यापार के पक्ष में हस्तांतरण की प्रकिया पूर्ण कर आधिपत्य दिये जाने से श्री तोमर को अवगत कराया । 

एस सी रूसिया  (प्रबंधक उधोग विभाग), एन सी जैन (उप प्रबंधक उधोग विभाग) ने बताया कि करैरा के ग्राम श्योपुरा मे हाईवे से लगभग दो किलोमीटर अन्दर मैन रोड पर भूमि सर्वे नम्बर 517 रकवा 13.02 हेक्टर में से 5 हेक्टर भूमि उधोग प्रयोजन हेतु सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उघम विभाग को म.प्र. भू राजस्व 1959 की धारा 237(2) अनुसार नोईयत परिवर्तन करते हुए आवंटित की गई है। जिसकी नपाई आर आई विनोद सोनी, पटवारी मोहन मेवाफरोस ने की। उद्योग के लिये जमीन के लिये शासन द्वारा नब्बे से पिन्चानवे प्रतिशत की सबसिडी एवं एक प्रतिशत प्रति साल रेन्टल का जमा करना पड़ेगा। अगर व्यापारी उद्योग नहीं लगाता है तो शासन उससे ज़मीन वापस ले लेगा।