V-MART के साथ कीजिए DIWALI का मजा दुगना, हर SHOPPING पर उपहार

0
शिवपुरी। इस दिवाली को वी-मार्ट पर जाकर शॉपिंग करे,इससे आपकी दिवाली का मजा दुगना हो जाऐगा। इस दिवाली पर वी-मार्ट ने अपने हर ग्राहक को प्रत्येक शॉपिंग पर शानदार गिफ्ट देने का ऑफर रखा है। जाईए वी-मार्ट पर पर जमकर कीजिए शॉपिंग। वी-मार्ट के मैनेजर ने बताया कि इस दिवाली पर हमने अपने सभी ग्राहको को एक सुनिश्चित उपहार प्लान किया है। हम अपने यहां से शापिंग करने वाले सभी ग्राहको को एक गिफ्ट देंगे। 

हमारे यहां से 1999 रू की शॉपिंग करने पर हाथ घड़ी, इसी प्रकार 3499 रू की खरीद करने पर एक कंबल, 4999 रू की खरीद पर, डिनर सेट, 7999 रू की शॉपिंग करने पर सूट लेंथ बैग, 9999 रू पर की खरीद करने पर मिक्सर ग्राइंडर हम अपने ग्राहको के लिए रखा है। 

इसी प्रकार 14999 रू की खरीद पर इंडक्शन चूल्हा, 24999 रू की शापिंग करने पर ढेर सारी बात करने के लिए एक मोबाईल, 34999 रू की खरीद पर एयर फ्रायर बिल्कुल फ्री। 49999 रू की खरीद करने पर  वाशिंग मशीन गिफ्ट में है। 

59999 रू की शापिंग पर एलइडी टीवी, 74999 रू की खरीद पर डबल डोर वाला फ्रिज, 99999 रू की शापिंग पर एयर कंडीशनर बिल्कुल फ्री और साथ में 399 की खरीद पर पाइये एक लकी ड्रॉ कूपन जिसमें आप जीत सकते हे ढेर सारे उपहार। जैसे कार, मोटर साइकिल, सोने का सिक्का और एलईडी टीवी।

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करे, वी-मार्ट शोरूम वी, आर टावर शिवपुरी होटल के सामने शिवपुरी, संपर्क मोबाईल 9300392950

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!