शिवपुरी। पुलिस थाना इंदार क्षेत्र में एक बाईक चालक की लापरवाही के चलते युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना इंदार के अमारा रोड़ की है जहां बाईक सवार वाहन को अनियंत्रित रूप से चला रहा था और राह चलते राहगीर को टक्कर मारकर वहां से भाग गया। इस मामले की शिकायत फरियादी ने पुलिस थाना पहुंचकर कर दी जिस पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
थाना इंदार में फरियादी मुकेश पुत्र नन्नू यादव उम्र 70 वर्ष निवासी मेघोनाबड़ा अपने घर की ओर जा रहा था जब रात 8 बजे वह घर पहुंच ही रहा था कि तभी उसे ग्राम में ही आरोपी अमर लाल जाटव निवासी अमारा मोटरसाईकिल से आया और वाहन को तेजी व अनियंत्रत रूप से चलाते हुए फरियादी मुकेश में जोरदार टक्कर मार दी और उसके साथ मारपीट भी की।
इस घटना के बाद आरोपी बाईक लेकर वहां से भाग गया। दुर्घटना का शिकार हुए फरियादी मुकेश ने इस मामले को लेकर थाना इंदार पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी अमर लाल जाटव के विरूद्ध धारा 279,337,323 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin