
थाना इंदार में फरियादी कृषक घारू पुत्र स्व.मुन्ना लाल यादव उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम मेघोनाबड़ा ने बताया कि बरोदिया हार ग्राम मेघोनाबड़ा में उसका खेत है जिस पर उसने खेत में उड़द की फसल बो दी थी यह फसल धीरे-धीरे पानी मिलने पर पक भी रही थी कि इसी बीच बीते रोज रात्रि के समय तीन लोगों ने अपने जानवर घारू के खेत में घुस दिए और वह स्वयं भी अपनी देखभाली में खेत में खड़ी उड़द की फसल की चरवाई करवा रहे थे।
जब यह जानकारी कृषक घारू को लगी तो वह खेत पर पहुंचा और वहां हल्के, धर्मेन्द्र, राजा, जितेन्द्र सभी जाति यादव निवासी मेघोनाबड़ा मिले जिनसे कृषक ने फरियाद की कि वह अपने जानवरों से खेत से हटा ले लेकिन किसी ने भी कृषक की नहीं सुनी बल्टि कृषक घारू के साथ विवाद किया गाली-गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर वहां से पशु सहित भाग खड़े हुए।
अपने खेत में हुई इस घटना को लेकर कृषक ने पुलिस थाना इंदार में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 427,294,506,34 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।