नपा द्वारा विगत 2 वर्षो में बनाई गई सडको की गुणवत्ता की शिकायते आम जनता द्वारा लगातार मिल रही हैं। इस कारण विगत 2 वर्षो में नपा द्वारा निर्मित सभी सडको की गुणवत्ता संबंधी जांच कराकर अवगत कराए।
इन पत्रो से नपा में खबर है कि जैसे नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने शिवम कन्स्ट्रक्शन द्वारा बनाई गई सडको की गुणवत्ता की जांच कराई है वैसे ही शहर में अन्य सडको की गुणवत्ता की जांच कराई है कि नही।
सडको के अतिरिक्त वार्ड 1 से 39 तक की संपूर्ण विकास कार्यो का डाटा मांगा गया है। इससे यह जानकारी मिल सकी कि नपा में कांग्रेस प्रशासन है और कही ऐसा तो नही कि विकास कार्यो में भेदभाव तो नही किया है कि कांग्रेस के पार्षदो वाले वार्डो में ज्यादा काम कराया है और भाजपा पार्षर्दो वाले वार्डो में नही।