
जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र मर्दन सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष और सीताराम लोधी पुत्र सिरनाम लोधी निवासी सूखाराजपुर बीते 6 माह से हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। जिस पर हाईकोर्ट से उक्त दोनों आरोपीयों के गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए थे। जिस पर आज रन्नौद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।