शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज मानस भवन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनसामान्य की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्रीमती सिंधिया ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्राप्त 77 आवेदनों में प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए अधिकारियों को निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से गरीबी रेखा में नाम जोडऩे, विद्युत बिलों से संबंधित समस्याए आदि से संबंधित नागरिको ने अपने आवेदन दिए।