
जानकारी के अनुसार विनोद पुत्र बादाम धाकड़ निवासी शारदा कॉलोनी फतेहपुर ने वहां परचूने की दुकान संचालित करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र बैरागी की दुकान पर जाना बंद कर दिया और परचून का सामान वह अन्य दुकान से खरीदने लगा जिससे आरोपी विनोद के प्रति ईर्ष्या रखने लगा और कल जब विनोद उसकी दुकान के सामने से निकला तो आरोपी ने उसकी मारपीट कर दी।