
जानकारी के अनुसार विजय राठौर उम्र 47 वर्ष निवासी मनियर की दो बीघा जमींन तालाब के पास ही में है। इस खेत से बोर को चलाने के लिए लाईट गुजरी हुई है। आज दोपहर अचानक खेत में कटी रखी गेंहूं की फसल में आग लग गई। जिससे फसल जलकर राख हो गई। इस बात की सूचना पर तुंरत मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई। जिसने आग पर काबू पा लिया है। बताया गया है इस हादसे में 30 हजार के लगभग की फसल का नुकसान हुआ है।