सांसद सिंधिया का 7 से तीन दिवसीय दौरा, यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। श्रेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी, कोलारस, पिछोर, विधानसभाओं में 7 से 10 अप्रैल तक विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं अंचल को जहां सडक एवं विद्युत एवं आवास योजनाओं की सौगात देंगे तथा मेडीकल , इंजीनियरिंग कॉलेज तथा जलावर्धन योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण करेंगे तथा प्रगति से रूबरू होंगे। अपने दौरे में जहां विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। 

उपरोक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया की सांसद श्री सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रमों के तहत 7 अप्रैल को भिंड से प्रस्थान कर सांय 7 बजे  शिवपुरी आकर शोक संतृप्त परिवारों के यहां संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। जिसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मीनाराण शिवहरे को श्रद्वासुमन तथा जसराम धाकड एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव  के निज निवास पर जाकर शोक संतृप्त परिवार से भेंट करेंगे। तथा रात्रि में 8 बजे राठौर समाज की बैठक में उपस्थित होंगे। 

8 अप्रैल सुबह 9 बजे बॉम्बे कोठी पर जनसंपर्क उपरांत 10 बजे कोलारस विधानसभा के अटारा गांव में प्रधानमंत्री सडक का भूमि पूजन। उपरांत शिवपुरी विधानसभा के ग्राम वीरा में दोपहर 11:30 पर  विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण। उपरांत रही चौराहे पर युवक कांग्रेस पिछोर द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह दोपहर 1 बजे भाग लेंगे। 

उपरांत खनियाधाना में ब्लॉक स्तरीय सेक्टर कांग्रेस सम्मेलन दोपहर 1:30 बजे। उपरांत पिछोर डाक बंगले में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे दोपहर 3 बजे। सांय 4 बजे मनपुरा में शंकरलाल कुशवाह के यहां निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उपरांत 4:30 बजे नंदना विधानसभा पिछोर में आपका सांसद आपके गांव कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

उपरांत शिवपुरी विधानसभा के सुरवाया में आदिवासी आवास योजना का लोकार्पण सांय 06 बजे। उपरांत शिवपुरी नगरपालिका के वार्ड न 30 मे सांय 7:30 बजे आपका सांसद आपके वार्ड कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

9 अप्रैल 9:15 पर जनसंपर्क बॉम्बे कोठी , 9:45 पर भगवान महावीर शोभा रथ यात्रा में शामिल होंगे। उपरांत शिवपुरी से 10:15 पर मडीखेडा पहुंचकर जलावर्धन योजना के कार्यों निर्मित इंटैक बाल का इंस्पेक्षन। उपरांत 11 बजे सतनवाडा में वाटर फिल्टर प्लांट एनटीपीसी. के तरह निर्माधीन कॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण। 

उपरांत 12 बजे नोहरीकलां में मेडीकल कॉलेज के कार्य निरीक्षण तथा शिवपुरी में पोलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण। उपरांत 1 बजे कोलारस पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष सोहन गौड के निवास पर शोक संवेदना। उपरांत कोलारस विधानसभा के गा्रम लगदा में प्रधानमंत्री सडक एवं ब्रिज का भूमिपूजन।

उपरांत कोलारस विधानसभा के खेराई गा्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सडक का भूमिपूजन समय सांय 3 बजे। उपरांत शिवपुरी में सांय 4 बजे जिला महिला कांग्रेस की बैठक में भाग लेंगे। उपरांत सांय 5 बजे शिक्षक अध्यापक संघ के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। उपरांत 6 बजे सिंधिया फ्रेंड्स क्लब की बैठक लेंगे। उपरांत बॉ बे कोठी पर  7 से 8 तक निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की बैठक उपरांत रात्रि 8 बजे  षिवपुरी में आयोजति बात्सल्य समूह के कार्यक्रम रिस्तों की मिठास कार्यक्रम में भाग लेंगे।