
जानकारी के अनुसार एसपी शिवपुरी सुनील कुमार पांडेय को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बाइके चोरी करने वाले चोर ग्राम सुनारी के निवासी हैं जिस पर से एसपी शिवपुरी ने थाना करैरा व दिनारा के प्रभारियों को मार्गदर्शन देकर आरोपियों की धरपकड़ करने को कहा प्रभारी करैरा संजीव तिवारी एवं थाना प्रभारी दिनारा आरआर तिवारी ने कार्रवाई करते हुए 24 मोटरसाइकिल विभिन्न कंपनियों की जप्त की सूत्रों के मुताबिक सात आरोपी गिरफ्तार बताए जा रहे हैं। करेरा पुलिस शाम 7 बजे तक खबर की पुष्टि नहीं कर पाई खबर छुपाती रही।