एडमिशन फीस फ्री हुआ LAKSHYA SCHOOL, बेटा हो या बेटी सबको माफ

लक्ष्य स्कूल में एडमीशन प्रारंभ हो चुके है। जहां एक और बेटीयों पर फीस माफ की जा रही है। वही लक्ष्य स्कूल ने बेटा बेटी एक समान की भाबना को समझते हुए बेटा और बेटी दोनो पर एडमीशन फीस माफ कर दी है। लक्ष्य स्कूल में सभी क्लास स्मार्ट क्लास है। जिससे बच्चे न केवल चीजों को केबल पढ़ेगें बल्कि वो चीजों को अच्छे से समझेगें भी। 

इस स्कूल के संचालक सौरब शर्मा ने बताया है कि शहर के मध्य में स्थिति होने के बजह से बच्चों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी क्लास केमरे की निगरानी में होने की वजह से पूर्ण रूप से सुरक्षित है। स्कूल में एलटीएस लक्ष्य ट्रांसफोरमेशन सिस्टम और एमएसपी मेंटल शोसल फिजीकल डवलपमेंट किया जाता है। स्कूल में दो एक्टविटी एरिया है।

जिसमें छोटे बच्चों और बड़े बच्चों के लिए अलग-अलग है। स्कूल में फुल एक्टविटी ग्रीन लू डे राखी,क्रिसमस,दिवाली,स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस आदि मु य एवं अन्य दिवस स्कूल में मनाए जाते है। जिससे बच्चे पडने के साथ साथ अन्य चीजों को भी सीख सके और मनोरजंन भी करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!