पानी के समय पर ही क्यों याद आता है इस्तीफा:ब्रजेन्द्र जैन

शिवपुरी। नगर पालिका के एक पार्षद ने अपने घर के आगे बैनर लगाकर अपनी बैज्जती कराने में कोई कोर कसर नही छोड़़ी है। पार्षद के इस निर्णय को लेकर पब्लिक के साथ विरोधीयों के लिए भी हसी का पात्र बने उक्त पार्षद को लेकर बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है।

विदित हो कि बीते रोज नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 के पार्षद मनीष गर्ग मंजू ने अपने घर के आगे एक बैनर लगा दिया। जिसपर लिखा हुआ है कि वार्ड की समस्या के लिए लोग उनसे संपर्क न करें वह पूर्व कलेक्टर को अपना इस्तीफा दे चुके है। 

इस पूरे मामले में मनीष जैन पार्षद से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़े ब्रजेन्द्र जैन ने आरोप लगाया है कि जब वह इस्तीफा दे चुके है तो फिर नगर पालिका से आने वाले 2400 रूपये के मानदेय को क्यों डकार रहे है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा है कि यह इस्तीफे का ढोंग पब्लिक को न दिखाए। यह सब पानी के समय पर ही क्यों याद आता है। परिषद की बैठक में जाने में इन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो पानी के समय पर ही क्यों इस्तीफा याद आता है।