
जानकारी के अनुसार जानवी पत्नि हरीओम शाक्य परिवर्तित नाम उम्र 17 वर्ष निवासी गौशाला बीते रोज घर से बिना बताए कहीं गायव हो गई। जिसपर घर बालों को किशोरी के अपहरण की आंशका हुई। किशोरी के परिजन देहात थाने में पहुंचे।
जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों की माने तो किशोरी का न तो कही प्रेम-प्रंसग था और न ही उन्हें किसी पर शक है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।