
जानकारी के अनुसार घनश्याम पुत्र गजेन्द्र चिड़ार उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी अपने घर से बस स्टेण्ड पर अपने दोस्त अरविंद से मिलने गया हुआ था। तभी बस स्टेण्ड पर गुड्डू परिहार उर्फ चंद्रभान मिल गया। जिसने युवक को रोककर कहा कि मुझे शराब के लिए 500 रूपए दे दे।
जब युवक ने मना किया तो आरोपी ने कहा कि तू मुझे जानता नहीं हैं। में बस स्टेण्ड का दादा हूंँ और गालीगलौच करने लगा। जब युवक ने गाली गलौच का विरोध किया तो आरोपी ने युवक को जमकर पीट दिया। और युवक को जाति सूचक गालियां दे डाली।