
जानकारी के अनुसार हीरो डीलक्स बाईक क्रमांक एमपी 33 एमजी 8701 पर सबार दो युवक गोर्वधन की और से आ रहे थे। तभी सामने से रोड़ निर्माण में सामने से आ रहे एक मिक्सर में जा घुसे। जिससे एक युवक तो रोड़ पर जाकर गिरा और दूसरा मिक्सर के नीचे ही फंस गया।
दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाक्त नहीं हो पाई है। बताया गया है उक्त बाईक किसी बलवीर गुर्जर पुत्र कीरत सिंह गुर्जर निवासी खडेला तहसील पोहरी की बताई जा रही है। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों ने चंद मिनिट में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।