शिवपुरी। जिले के युवा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखा चुके हैंँ इसी क्रम में पहली बार शिवपुरी में जिला स्तरीय स्नूकर एवं बिलियर्डस 5 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें जिलेभर के स्नूकर एवं बिलियर्डस खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
शहर के गुरुद्वारा पुरानी शिवपुरी रोड स्थित गेमजोन पर यह प्रतियोगिता 5 मार्च से 9 मार्च के मध्य आयोजित की जाएगी। गेम जोन के संचालक एवं स्नूकर व बिलयर्डस कोच नीरू तोमर ने बताया कि अलग-अलग वर्ग में नॉक आउट प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और 9 मार्च को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को स मानित किया जाएगा।
खास बात यह है कि स्नूकर एवं बिलियर्डस जैसे इंडोर गेम अब तक सिर्फ महानगरों के ही माने जाते थे, लेकिन शिवपुरी में भी पिछले कुछ वर्षों में इस खेल में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया है। आयोजन समिति के तरूण शिवहरे व नीरज विजयवर्गीय ने खेल प्रेमी लोगों से प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों की हौसला-अफजाई करने की अपील की है।