शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित गीता पब्लिक स्कूल के छात्र आए दिन नए नए प्रयोग करके जमकर सुखियां बटौर रहे है आज कक्षा 8 बी के छात्र मयूर अग्रवाल शिवा राठौर और वंशिका केलकर ने एक बार फिर बनाया लेजर लाइट से सिक्योरिटी सिस्टम।
इस सिस्टम के अंतर्गत लेजर लाइट को काँच के टुकड़ों की मदद से घर के चारो ओर फैंस बनाई हुई है जिससे कोई व्यक्ति या जानवर घर में प्रवेश करने की कोशिश करें तो उससे लेजर लाइट फैंस टूटती है और इंट्रीग्रेडिड सर्किट अलार्म को एक्टिवेट कर देता है जिससे वह बजने लगता है।
इसको बनाने का सारा सामान शिवपुरी की अलग अलग दुकानों से इखट्टा किया गया। हमारे चैनल youtube.com/redcircle पर वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें