करैरा: करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा कस्बे में ही एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या क्यों कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि गोलू उर्फ प्रदीप जाटव पुत्र रामबाबू जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी दिनारा अपने घर से पुराने घर में सोने की कहकर गया। सुबह जब बहुत देर तक नहीं उठा तो युवक के पिता ने जाकर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
इस बात की सूचना मृतक के पिता ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतरबाकर पीएम के लिए भिजवा दिया। बताया गया है कि उक्त युवक आबारा किस्म का था और पूरे दिन आबारागिर्दी करता रहता था। उसने यह कदम क्यों उठाया यह क्लीयर नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।